HP GK in Hindi

Himachal GK series में आज हम देखेंगे हिमाचल प्रदेश के नामकरण के बारे में । की हिमाचल प्रदेश को हिमाचल नाम कैसे मिलाहिमाचल का नाम किसके द्वारा रखा गया ।इत्यादि इत्यादि ।
तो चलिए शुरू करते हैं । और जानते हैं हिमाचल का इतिहास

हिमाचल का नामकरण

15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत आजाद हुआ । सम्पूर्ण देश के राजा अपनी सत्ता सरकार के हाथो में नहीं सौंपना चाहते थे । वे इस कार्य में संकोच कर रहे थे ।
लेकिन इसी बीच हिमाचल प्रदेश के ठियोग रियासत के राजा ने ठियोग रियासत की सत्ता को 17 अगस्त को ही जनता के हाथो में सौंप दिया । कहने का तात्पर्य यह है कि भारतीय संघ में मिलने वाली पहली हिमाचली रियासत ठियोग थी ।
लेकिन अब बात करते हैं हिमाचल के नामकरण की ।
26 से 28 जनवरी 1948 को सोलन के दरबार हॉल में एक सम्मेलन हुआ । इस सम्मेलन को बघाट के राजा श्री दुर्गा सिंह जी के द्वारा कराया गया । लेकिन इस समेलन में सिर्फ शिमला रियासत के राजाओं ने हिसा लिया था ।
इस सम्मेलन में बाकी प्रजमंडलो तथा रियासतों के राजा जैसे सिरमौर , बिलासपुर चंबा इत्यादि को भी बातचीत करने का प्रस्ताव भेजा गया । 
इसी सभा में प्रस्तावित संघ का नाम हिमाचल प्रदेश रखा गया ।
तो उम्मीद हैं आपको आज का टॉपिक पसंद आया होगा इसके अलावा आप यह भी पढ़ सकते हैं ।
उम्मीद करता हूं आपको हिमाचल gk का यह Topic पसंद आया होगा । यदि हां तो शेयर करे । कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट box में पूछे ।