Omnivorous animals meaning in Hindi

Hello friends , आज की पोस्ट Omnivorous meaning in Hindi के माध्यम से हम जानेंगे की Omnivorous Animals कौन से होते हैं ? उनके कुछ उदहारण भी देखेंगे जिससे की आपका concept और clear हो जाएं । तो चलिए शुरू करते हैं ।
Omnivorous-meaning-in+hindi


तो जैसा की आपको पता है कि इससे पहले हमने Herbivorous animals तथा Carnivorous animals के बारे में पढ़ा था यदि आपने अभी तक उनके बारे में नहीं पढ़ा तो वह भी जरूर पढ़े । लेकिन आज हम जानते हैं Omnivorous के बारे में जानकारी ।

What are Omnivorous Animals ? definition

जो जानवर के मास तथा पेड़-पोधो से प्राप्त होने वाले पदार्थ का भी सेवन करे उन्हें Omnivorous Animals कहा जाता है । हिंदी में इन्हे सर्व भक्षी भी कहते हैं । मनुष्य भी Omnivorous animal का ही उदाहरण है। इसके अलावा कुत्ता , बिल्ली भी Omnivorous के ही उदाहरण है। ।

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि आपको Omnivorous animals meaning in Hindi Post पसंद आयी होगी । 
यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो Share करे । और कोई doubt हो  comment box में पूछे । धन्यवाद