Carnivorous Meaning in Hindi

Carnivorous का मतलब क्या होता है ? Carnivorous Animals कौन से होते हैं ? आज हम इस बारे में विस्तार से जानने वाले हैं ।
Carnivorous-in-hindi


तो चलिए शुरू करते हैं।

What is Carnivorous meaning in Hindi

Carnivorous का हिंदी में मतलब मासहारी होता है । यानी Carnivorous ऐसे जानवरो को कहा जाता है जो सिर्फ मास खाते हैं । इसके अलावा वे किसी भी पदार्थ का सेवन नहीं करते हैं । उदहारण के लिए शेर , बाघ , लकड़बघे इत्यादि ।
Carnivorous Animals Nature में stability बनाने में एक अहम भूमिका निभाते हैं । 
ये जानवर या तो herbivorous या Omnivorous   animals का शिकार करते हैं । यहां तक कि ये कभी कभी Carnivorous animals का भी शिकार करते हैं । जिससे कि प्रकृति में इनकी जनसंख्या नियंत्रित रहती हैं ।
इसके अलावा ये मरे हुए जानवरों को भी खाते हैं । जिससे कि प्रकृति साफ रहती हैं ।

Conclusion

 आज के पोस्ट What are Carnivorous animals in Hindi post के माध्यम से हमने जाना कि Carnivorous animals कौन  से होते हैं । तथा इनका प्रकृति में क्या महत्व हैं । 
उम्मीद है आपको आज की पोस्ट Carnivorous animals definition in science in hindi post पसंद आयी होगी । यदि हां तो शेयर कर दें तथा कोई भी सवाल ही तो comment box में जरूर पूछे । धन्यवाद