Difference Between Square and Rhombus
Square और Rhombus में क्या अंतर है ? ( What is The difference between Square and Rhombus in Hindi ) post के माध्यम से हम वर्ग तथा Rhombus में अंतर जानेंगे । तो चलिए शुरू करते हैं ।
Difference between Square and Rhombus in Hindi
- वर्ग ( Square) के सभी कोण 90° के होते हैं । वहीं Rhombus के सभी कोण 90° के नहीं होते हैं ।
- वर्ग (Square ) की भुजाएं आपस में perpendicular होती है।जबकि Rhombus कि case में ऐसा नहीं होता है ।
वर्ग क्या हैं ? definition
वर्ग यानी Square एक ऐसी आकृति होती है जिसके पास चार भुजाएं हो । वे सभी भुजाएं बराबर होती है। तथा एक दूसरे के साथ 90° का कोण बनाती हैं ।
उदाहरण के लिए यदि वर्ग की एक भुजा a होंगी तो उसकी सभी भुजाएं a के बराबर होंगी ।
वर्ग से related सभी articles यहां दिए गए हैं ।
Rhombus क्या होता हैं ? definition
गणित में वह आकृति जिसकी 4 भुजाएं हो तथा आपने - सामने की भुजाएं एक दूसरे के समानांतर हो ।
इसकी भुजाएं एक दूसरे के साथ 90° के कोण नहीं बनाती हैं । आप Rhombus के बारे में यहां पढ़ सकत हैं
Conclusion
आज के पोस्ट में हमने Square तथा Rhombus में Difference जाना । उम्मीद है आपको पसंद आया होगा । पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करे । तथा comment box में अपने doubts जरूर पूछे । धन्यवाद