10 lines Essay on Mahatma Gandhi - हिंदी में निबंध

Admin
0

 Essay on Mahatma Gandhi

नमस्कार दोस्तो आज के पोस्ट में हम महात्मा गांधी पर 10 line का निबन्ध लिखेंगे । जो कि किसी भी कक्षा के बच्चे ( कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चो के लिए काम आ सकता है ।
तो चलिए शुरू करते हैं 10 lines Essay on MK Gandhi 

महात्मा गांधी पर निबंध

  • महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात राज्य के पोरबंदर में हुआ था ।
  • वह एक स्वतंत्रता सेनानी थे ।
  • उनका पूरा नाम मोहन दास करम चंद गांधी था ।
  • उन्हें लोग बापू कहकर पुकारते थे ।
  • उन्होंने देश हित के लिए अनेक आंदोलन किए जिन में से असहयोग आंदोलन तथा सविनय अवगया आंदोलन प्रमुख हैं ।
  • महात्मा गांधी के माता जी का नाम पुतलीबाई था ।
  • उनके पिता का नाम करम चंद गांधी था ।
  • वे सत्य तथा अहिंसा पर विश्वास करते थे ।
  • उन्होंने कई नारे दिए जैसे करो या मरो ।
  • गांधी जी ने अपनी लॉ की पढ़ाई लदंन से पूरी की ।
  • उन्हें भारत में राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया है ।

10 lines Essay on  Mahatma Gandhi ( 6th to 8th )

  1. महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहन दास करम चंद गांधी था ।
  2. महात्मा गांधी को देश में बापू , राष्ट्रपिता इत्यादि नामो से संबोधित किया जाता है ।
  3. उनकी भारत की आजादी में एक अहम भूमिका रही ।
  4. वे एक वकील थे जिन्होंने अपनी लॉ की पढ़ाईं लदंन से पूरी की थी ।
  5. उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर , गुजरात में एक हिन्दू परिवार में हुआ ।
  6. उन्होंने देश में अंग्रेजो के खिलाफ अनेक आंदोलन किए जो सत्य तथा अहिंसा पर निर्धारित थे ।
  7. गांधी जी ने अपने जीवन काम में अनेक पुस्तके प्रकाशित की । जैसे हिन्द स्वराज , स्वास्थ्य की कुंजी इत्यादि ।
  8. गांधी जी का विवाह 13 वर्ष की उम्र में कस्तूरबा से करा दिया गया ।
  9. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे के द्वारा गांधी जी की हत्या कर दी गई ।

  1. प्रतिवर्ष महात्मा गांधी जी का जन्म भारत वर्ष में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता हैं ।
I hope आपको महात्म गांधी पर 10 lines का निबंध पसंद आया होगा । तो चलिए आगे बढ़ते हैं और महात्मा गांधी के बारे में कुछ ऐसे प्रश्न जानते हैं ।जो कि आप लोग अक्सर पूछते रहते हैं 

महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या था ?

उत्तर - महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहन दास करम चंद गांधी था ।

महात्मा गांधी की मृत्यु कब हुई ?

उत्तर - 30 जनवरी 1948 को बापू की मृत्यु हुई ।

गांधी जी ने दांडी यात्रा कब शुरू की ?

12 मार्च 1930
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top