Perimeter Of Rhombus ( समचतुर्भुज का परिमाप ) हिंदी में जानकारी

Rajat Thakur
0

Perimeter Of Rhombus in Hindi 

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे आज के Maths के topic Perimeter Of Rhombus in Hindi में स्वागत है। 
इस पोस्ट के माध्यम से हम Perimeter Of Rhombus Formula जानेगे। 
तो चलिए जानते है Rhombus के बारे में। 
Rhombusसमचतुर्भुज वह आकृति होती है जिसकी सभी भुजाये बराबर हो। लेकिन यह वर्ग से अलग होता। क्योंकि वर्ग का हर एक कोण 90 degree का होता है जबकि समचतुर्भुज की case में ऐसा नहीं होता है। 
Perimeter Of Rhombus in Hindi पोस्ट के माद्यम से आपको कई ऐसी बाते सिखने को मिलेंगी। जो जीवन भर आपके काम आये। या आपने उन्हें पहले  कभी नहीं सुना होगा। 
अगर ऐसा हो तो comment जरूर कर दें। तो चलिए ज्यादा समय न गवांते हुए शुरू करते है आज की पोस्ट Perimeter Of Rhombus in Hindi 
लेकिन इससे पहले मै आपको समचतुर्भुज का परिमाप बताऊ उस से पहले मैं आपको थोड़ा बहुत समचतुर्भुज के बारे में बताना चाहूंगा। 

Rhombus in Hindi 

  • इसकी सभी भुजाये बराबर होती है। जैसे की वर्ग की। 
  • इसकी भुजाये समांतर होती है। जैसे की समांतर चतुर्भुज की। 
  • इसकी विकरण एक दूसरे को 90 डिग्री के कोण पर काटते है। 
  • विकरण एक दूसरे को बराबर भागो में काटते है।  
तो चलिए अब जानते है Formula of perimeter Of Rhombus . 

Formula of perimeter Of Rhombus

समचतुर्भुज का परिमाप 4 X length of side होता है। 
उदाहरण के लिए अगर किसी समचतुर्भुज  की भुजा 10 cm है तो उसका परिमाप 4 X 10 आएगा।और 40 आपका उत्तर होंगा. 
आप मे से बहुत से लोग अभी पोस्ट छोड़ कर जा रहे होंगे। तो उनका maths ace पर आने का फायदा क्या रहा। 
अब हम कुछ unique चीज़ सीखते है जो किसी भी दूसरे website पर नहीं सिखाई गयी है। 
वह unique thing है how to calculate the  perimeter of rhombus when diagonals are given
मतलब अगर sides दी हुई न हो सिर्फ विकरण दी हुई हो तो समचतुर्भुज का परिमाप कैसे निकाले ?
तो चलिए जानते है। 

Perimeter of Rhombus formula when diagonals are given

तो आपको pythagoras theorem के बारे में तो पता ही होंगा। इस theorem के according 
hypotenuse square = Base square + perpendicular square
यानी अगर Hindi में कहु तो। कर्ण का square बराबर है आधार का square जमा लम्ब का square . 
note :- pythagoras Theorem सिर्फ right angle triangle के लिए ही मान्य है। इसे यहाँ इसलिए प्रयोग किया गया क्यूंकि समचतुर्भुज की विकरण आपस में 90 डिग्री का कोण बनाती है। 
अब आप निचे दी हुई image देखे। 
Formula of perimeter of Rhombus
Formula of perimeter of Rhombus
 तो अब हम लेंगे ΔBOC  को।
तो अब pythagoras Theorem के according BC = OC 2 + OB 2
BC=√OC 2 + OB 2
तो अब हम इसको अपने पहले वाले वाले rhombus perimeter formula में put कर देंगे।
= 4 X length of side of rhombus
= 4 X √OC 2 + OB 2
Formula of Perimeter of Rhombus with diagonal
Formulae of Perimeter Of Rhombus when diagonals are given . 
तो जब सिर्फ विकरण दी हुई है। तो आप इस formulae को apply करके rhombus का परिमाप निकालेंगे।
तो दोस्तों आप ने ये तो सीख लिया। अब किसी भी तरीके से  समचतुर्भुज का परिमाप  ज्ञात कर सकते है।
अब हम कुछ प्रश्न जानेगे। जो आप जैसे विद्यार्थी अक्सर पूछते है।
अगर फिर भी कोई प्रश्न छूट जाएँ तो comment करके जरूर पूछे।

FAQ related perimeter of Rhombus Formula in Hindi 

तो चलिए शुरू करते है। 

How do you find the perimeter of a rhombus?

तो दोस्तों rhombus का perimeter ही नहीं चाहे किसी भी shape का perimeter हो। वह उसके sides का sum करके निकला जाता है। 
उदाहरण के लिए अगर rhombus की side 9 cm है। तो उसका perimeter 36 cm आएगा। 

Is rhombus a parallelogram? 

हाँ , rhombus एक parallelogram ही है। क्युकी इसकी भी parallelogram के भाती आपने सामने की भुजाये समांतर तथा कोण बराबर होते है। 

What is the difference between a rhombus and a trapezoid?

no ,A rhombus is not a Trapezoid . because in case of trapezoid only two sides are parallel . while in rhombus both sides (opposite to each other ) Are parallel . 
और rhombus की सभी भुजाये बराबर होती है। जबकि trapezoid की case में ऐसा नहीं होता है। 
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको Perimeter Of Rhombus in hindi पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सिखने को मिया होगा। 
अगर पोस्ट अच्छी लगी हो comment करके बताये। और पोस्ट को share करना न भूले। धन्यबाद 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top