Rectangle in Hindi Properties,Perimeter and Area Explained

Rajat Thakur
1

Rectangle in Hindi 

Rectangle को हिंदी में आयत कहते है। आज हम आयत के बारे में जानेगे की आयत क्या होता है (what is rectangle in hindi )
rectangle का perimeter क्या होता है ? तथा आयत की विशेषताए क्या होती है (properties of rectangle ) और फिर जानेगे area of rectangle in Hindi .
तो चलिए शुरू करते है।

Definition of rectangle in Hindi 

आयत एक 2D shape होती है। जिसकी चार भुजाये हो। तथा आमने की भुजाए बराबर होती है। आयत में हर एक कोण 90 degree का होता है।
दोस्तों आयत की मात्र आमने सामने की भुजाये बराबर होती है। जबकि वर्ग (square ) की सभी भुजाये बराबर होती है।
यही कारण है की आयत एक अलग shape है और वर्ग एक अलग।
आयत कुछ ऐसा दिखाई देता है।
Rectangle in Hindi
Rectangle formula in Hindi
तो चलिए ये तो हो गया की आयत किसे कहते है ?
rectangle definition के बाद अब बात करते है properties of rectangle in Hindi 

Properties of rectangle in Hindi

आयत की properties निम्नलिखित है 
  • आयत एक चतुष्कोष ( quadrilateral ) है। 
  • इसकी आपने सामने की भुजाए बराबर। तथा एक दूसरे के समांतर होती है। 
  • इसका हर एक कोण 90 degree का होता है। 
  • विकर्ण (Diagonal) एक दूसरे को bisect करती है। bisect मतलब एक दूसरे को बराबर भागो में कटती है। 
  • इसके interior angle का sum 360 degree होता है। 
तो दोस्तों ये थी rectangle की properties . अब जानते है formula of perimeter of rectangle . तो चलिए शुरू करते है अपनी अगली heading
Perimeter of rectangle formula in hindi 

Formula of perimeter of rectangle in Hindi 

तो दोस्तों अब बात आती है What is the perimeter of rectangle in Hindi ?
तो आपको बता दू की आयत का परिमाप ही नहीं। चाहे किसी भी shape का हो उसकी सभी भुजाओ को जोड़ के निकला जाता है। 
उदाहरण के लिए 
मान लीजिये की rectangle की length है = a 
और breadth = b 
तो हमें पता है की आयत की आपने सामने की भुजाये बराबर होती है। तो चार भुजाओ का सम कुछ इस प्रकार होंगे। 
Formula of perimeter of rectangle in Hindi
Formula of perimeter of rectangle in Hindi 
तो चारो भुजाओ का sum ( perimeter of rectangle formula ) = a +b + a +b
= 2a +2b 
= 2 (a +b ) और 2 ( L + W )
तो आयत का परिमाप = 2 ( L + W )
तो दोस्तों अब आपको आपके प्रश्न perimeter of rectangle formula in Hindi का answer मिल गया होंगा। 

अब हम जानेगे की आयत का क्षेत्रफल क्या होता है ?

Formula of Area Of rectangle in Hindi 

rectangle का area होता है  Length X Breadth
अब एक example लेते है।

find the area of rectangle whose sides are 12m and 21m


length  =12 m 
breadth = 21 m 
Area = L X B
= 12 X 21 =252 m2

How to find Length of Rectangle if width and area are given ?

तो दोस्तों इस प्रश्न का जवाब बड़ा ही simple है। 
जब area = L X W 
L = Area /width 

How to Solve 23 + 19 -36 /6 +54 like questions in seconds ?

तो दोस्तों ये जो प्रश्न है वे बोडमास rule से solve होते है। 
अगर आप ऐसे प्रश्न बिलकुल स्पीड से करना चाहते है तो आप ये पोस्ट पढ़े What is बोडमास रूल इन हिंदी 

दोस्तों फ़िलहाल इस article से related हमारे पास दो ही प्रश्न आया है। अगर आपका भी कोई प्रश्न हो तो comment कर सकते है। 
और अगर आपको आज की पोस्ट What is perimeter of rectangle , area of rectangle in hindi अच्छी लगी हो तो भी comment करके बताए ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
To Top