What is Even Number and ODD number In Hindi

Rajat Thakur
11

सम संख्या और विषम संख्या क्या है 

नमस्कार दोस्तों आज के इस Post में हम Even number  और odd number के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।
आज में आपके सभी concepts related to odd number and even number clear करूँगा।
तो चलिए ज्यादा समय न गवांते हुए शुरू करते है आज की पोस्ट Even Number and ODD number In Hindi 
What is even number and odd number with example
Odd and even number in hindi


What is even number and odd number with example?

even number और odd number maths में आने वाली common terms में से एक है।
तो जरुरी है की आप इनके  बारे में knowledge रखे।
तो आज हम शुरू करेंगे even number definition से। फिर जानेगे example of even numbers from 1 to 100  list और फिर हम जानेगे definition of odd number .
फिर example of odd number from 1 to 100 .
और उसके बाद जानेगे। odd and even number से related प्रश्न जो आप जैसे विद्यार्थियों के द्वारा अक्सर पूछे जाते है।
अगर आपका भी कोई प्रश्न हो तो comment करके जरूर पूछे।
तो चलिए शुरू करते है। और जानते है definition of even number .

Definition of Even Number in Hindi

वह संख्या जिसे हम 2 से पूर्ण रूप से विभाजित कर सके उसे सम संख्या (even number ) कहा जाता है।
लकिन ध्यान रहे आपका जवाब fraction (अंश ) या decimal (दशमलव ) के form में बिलकुल भी न हो।
या इसको यूँ समझ लीजिये की आप अगर कोई चीज दो व्यक्तियों में बराबर विभाजित कर सके। बिना उसको तोड़े वही सम संख्या है।
उदहारण के लिए 0 से 100 के बीच में निम्नलिखित सम संख्याये है।
0,2, 4, 6, 8,10, 12, 14, 16, 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30, 32, 34, 36, 38, 40, 42, 44, 46, 48, 50, 52, 54, 56, 58, 60, 62, 64,66, 68, 70, 72, 74, 76, 78, 80, 82, 84, 86, 88, 90, 92,94, 96, 98, 100
तो अब आपको इस प्रश्न का उत्तर भी मिल गया होंगा की even numbers from 1 to 100
अब हम बात करते है की कैसे पहचाने की कोई संख्या सम संख्या है या विषम संख्या है।
सम संख्या के अंत में हमेशा 0,2, 4, 6, 8 आते है।
उदाहरण के लिए 276456 एक सम संख्या है क्योंकि इसके अंत में 6 है।
अब बात करते है odd number की।

What is odd number in Hindi 

यदि में odd number की definition दू तो वह Natural Number जो पूर्ण रूप से 2 से विभाजित न हो। 
पूर्ण रूप से मेरा अभिप्राय बिना decimal के है। 
for example 1 ,3,5,7....
तो अब बात करते है odd number list 1-100 
1 से 100 के बीच में निम्नलिखित odd numbers आते है। 
1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29, 31, 33, 35, 37, 39, 41, 43, 45, 47, 49, 51, 53, 55, 57, 59, 61, 63, 65, 67, 69, 71, 73, 75, 77, 79, 81, 83, 85, 87, 89, 91, 93, 95, 97 और 99 . 
तो जैसे मैंने आपको सम संख्या की पहचान बताई थी वैसे ही विषम संख्या के अंत में 1, 3, 5, 7, 9 आते है। 
उदाहरण के लिए 234562178273261 एक विषम संख्या है। क्योंकि इसके अंत में 1, 3, 5, 7, 9 में से कोई एक number आता है। 
तो ये तो हो गयी odd number definition अब जानते है कुछ ऐसे प्रश्न जो लोग अक्सर पूछते रहते है। 

क्या 0 zero एक इवन नंबर है। is  Zero Even or Odd 

नहीं zero एक even Number नहीं हैं । क्यूंकि Even number Natural Number का एक प्रकार हैं ।
और natural number हमेशा एक से शुरू होते हैं ।

smallest even number . सबसे छोटी सम संख्या कोन सी है। 

सबसे छोटी सम संख्या है। 

Smallest odd number . सबसे छोटी विषम संख्या कोन सी है 

1 सबसे छोटी विषम संख्या है। 
तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट Even Number and ODD number In Hindi  जिसमे हमने सम संख्या और विषम संख्या के बारे में हिंदी में जाना। 
तो दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आपसे एक सवाल पूछता हु। 
2234542 एक विषम संख्या है या सम संख्या अपना उत्तर कमेंट करके जरूर बताये। कोई प्रश्न हो तो वो भी पूछे। 
धन्यबाद। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ
  1. hello my name pukhraj makawana👋👋👋👋👋👋👋✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
To Top