Prime Number Kya hota hai in hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की पोस्ट What is Prime number (अभाज्य संख्या) in Hindi with example में।
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम prime number क्या होता है जानेगे।
हमने अपने पिछले पोस्ट में सम संख्या (even number ) और विषम संख्या (odd number ) के बारे में जाना था।
अगर आपने अभी तक वह पोस्ट नहीं पढ़ी। तो आप एक बार जा के जरूर पढ़े।
क्यूंकि सम संख्या और अभाज्य संख्या भी maths में आने वाली common terms में से एक है।
लकिन चलिए आज जानते है। अभाज्य संख्या के बारे में।
आपको बता दू की prime number composite number से बिलकुल ही opposite है।
thinking : prime number meaning in hindi |
What is Prime Number definition in hindi
prime number को हिंदी में अभाज्य संख्या कहते है। अभाज्य मतलब विभाजित न होने वाला।
अतार्थ prime number वह संख्या होती है जो अपने आप और 1 के अलावा किसी भी दूसरी से भाग न खाता हो। मतलब divide न होता हो।
उदहारण के लिए 5 . पांच एक अभाज्य संख्या है। क्यूंकि यह 1 और पांच के अलावा किसी भी दूसरी संख्या से भाग नहीं खाता है।
factors of prime number 5 |
तो अब आपको समझ आ गया होंगा की अभाज्य संख्या क्या होती है। अब हमेशा की तरह discuss करते है वह प्रश्न जो विद्यार्थी अक्सर comment करके पूछते है।
आपका भी कोई सवाल हो तो आप भी जरूर पूछे।
#1 What are the prime number from 1 to 100 in Hindi
उत्तर :- 1 से 100 के बीच निम्नलिखित अभाज्य संख्याये आती है। वे है 2, 3, 5, 7, 11, 13, 17, 19, 23, 29, 31, 37, 41, 43, 47, 53, 59, 61, 67, 71, 73, 79, 83, 89, और 97
प्रश्न 2 क्या एक अभाज्य संख्या है ? Is 1 a prime number ?
नहीं एक अभाज्य संख्या नहीं है। अभाज्य संख्या हमेश 1 से बड़ी होती है।
Why is 2 a prime number? 2 एक अभाज्य संख्या है। क्यों ?
2 अभाज्य संख्या इसलिए है क्यूंकि यह सिर्फ खुद (2) और 1 से भाग खाता है। और यही अभाज्य संख्या की विशेषता है की वह 1 तथा खुद के अलावा किसी भी संख्या से divide नहीं होता है।
What is first prime number? पहली अभाज्य संख्या कौन सा है ?
2 पहली अभाज्य संख्या है।
Why is 15 not a prime number? 15 एक अभाज्य संख्या क्यों नहीं है ?
15 अभाज्य संख्या नहीं है। इसका कारण यह है की पन्द्राह सिर्फ 1 और 15 से divide नहीं होता बल्कि 3 तथा 5 से भी divide हो जाता है। इसलिए 15 एक भाज्य (composite number ) है।
31 भाज्य संख्या है या अभाज्य ?
31 एक अभाज्य संख्या है। क्यूंकि यह सिर्फ 1 और 31 से ही completely divide होता है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको आपके सवाल के जवाब भी इन प्रश्नो के बीच मिल गए होंगे। अगर नहीं तो comment box में अपना सवाल पूछे।
और हाँ पोस्ट को शेयर करना न भूले
The pear of crime number whose difference is 10 is
जवाब देंहटाएं7 and 17 🙂
हटाएं😂 samajh lo gadhi
जवाब देंहटाएंWell Done
जवाब देंहटाएं9 prime no.kyu nahin h
जवाब देंहटाएंJust because of 9 is divisible by 3
हटाएं