Natural Number in Hindi

नमस्कार दोस्तो । स्वागत है आपका हमारी आज की पोस्ट What is Natural Number in Hindi में । आज की पोस्ट में हम जानेंगे की Maths में Natural Number क्या होते हैं ? उनके कितने प्रकार होते हैं ?
साथ में कुछ Natural Number के Examples भी देखेंगे जिससे आपके Concept Clear हो जाएं ।
तो चलिए शुरू करते हैं 

Natural Number Meaning in Hindi - Definition

Natural Number को हिंदी में प्राकृतिक संख्या कहते हैं । प्राकृतिक संख्या वह संख्याएं होती हैं जो शून्य से बड़ी हो ।
यानि Natural Number हमेशा Positive होते हैं । वे कभी भी Negative नहीं होते । 
जैसे 1,2,3,4 इत्यादि ।
Natural Numbers को "N" ( Capital N ) से denote किया जाता हैं ।
Natural Number meaning in Hindi


Types Of Natural Number in Hindi

Natural Number को पांच भागों में बांटा जा सकता है ।
  1. Even Number 
  2. Odd Number
  3. Prime Number
  4. Composite Number 
  5. Co - prime number

Even Number - Even Number मे वह संख्याएं आती हैं जो 2 से पूर्ण रूप से विभाजित हो जाएं । 
जैसे 4 , 6 ,8 , 10 , 12 इत्यादि ।
Odd Number - Odd Number मे वह संख्याएं आती हैं जो 2 से पूर्ण रूप से विभाजित ना हो । 
हालांकि आप odd और Even Number के बारे में detail से What is odd and Even Number in Hindi Post को पढ़ सकते हो ।
Prime Number : Prime Number वह प्राकृतिक संख्याएं होती हैं जो 1 तथा स्वयं के अलावा किसी भी अन्य संख्या से भाग ना खाता हो । 
Prime के बारे में detail से जानने के लिए आप What is Prime Number in Hindi Post को Read कर सकते हो ।
Composite Number : Composite Number ऐसे प्राकृतिक संख्याओं को कहा जाता हो जिसके 3 से अधिक Factor हो ।
Composite Number in Hindi Post में Composite Number के बारे में Detailed जानकारी दी गई है ।
Co-prime Number : Co- prime Number उन Natural Numbers को कहा जाता है जिनका HCF 1 हो ।

Difference Between Natural and Whole Number in Hindi

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि एक प्राकृतिक संख्या पूर्ण संख्या से भिन्न हैं ।
तो जैसा की हमने What is Whole Number in Hindi Post के माध्यम से जाना था कि Whole Number ( पूर्ण संख्या ) वह संख्या होती हैं जो शून्य से शुरू हो । 
लेकिन हमने आज की पोस्ट में जाना की natural Number हमेशा शून्य से बड़े होते हैं ।
इसलिए Natural Number में शून्य नहीं होता जबकि Whole Number में शून्य भी आता है ।

प्राकृतिक संख्या कहाँ से शुरू होती है?

प्राकृतिक संख्या या Natural Number हमेशा 1 से शुरू होते हैं Zero प्राकृतिक संख्या नहीं है ।

वह कौन सी पूर्ण संख्या है जो प्राकृतिक संख्या नहीं है?

शून्य एक मात्र ऐसी संख्या हैं को पूर्ण संख्या तो हैं लेकिन प्राकृतिक संख्या नहीं हैं । कायुंकी प्राकृतिक संख्या सदैव शून्य से बड़ी होती है ।

Conclusion - Natural Number क्या होते हैं 

तो दोस्तो आज की पोस्ट में हमने जाना की Natural number क्या होते हैं । natural Number के Examples क्या है । 
और अंत में कुछ Natural Number से related Question भी देखे । जिस से What is Natural Number in Hindi का Concept आपके दिमाग में और भी clear हो जाएं ।
तो आशा करता हूं कि आपको आज की पोस्ट पसंद आयि होगी यदि हां तो दोस्तो के साथ जरूर share करे ।
और comment करना ना भूले । धन्यवाद ।