What is Ascending order in Hindi (meaning , Example and Definition )

Rajat Thakur
0

Ascending order in Hindi

Ascending Order Meaning in Hindi Post के माध्यम से हम जानेंगे की Maths में Ascending order क्या होता है ?
Ascending order का meaning क्या होता है तथा Ascending Order के Examples भी देखेंगे ताकि आप आसान शब्दों में समझ सको । तो चलिए शुरू करते हैं Meaning के साथ ।
Ascending-order-hindi-Meaning


Ascending Order Meaning in Hindi 

Ascending Order को हिंदी में आरोही क्रम कहते हैं ।Ascending Order का मतलब होता हैं बढ़ते हुए क्रम में । 
उदाहरण के लिए 1,2,3,4,5,6,7...
यहां पर गिनती लिखी गई हैं । वह बढ़ते हुए क्रम में हैं अतार्थ छोटे से बड़े कि तरफ ।

ऊपर दिए गए Youtube Video के माध्यम से आप Ascending order का Full Concept बिलकुल आसान भाषा में आसानी से सीख सकते हैं । 
अब हम पोस्ट में आगे बढते हुए आरोही क्रम के Example solve करते हुए उसके विषय में और अधिक जानकारी जुटाते हैं।

Example of Ascending Order in Hindi

Example #१ दिए हुए संख्या का आरोही क्रम क्या होगा 3,81,53,73,21

Solution : 3 , 21 , 53,73,81 

Example #२ दिए हुए संख्या का आरोही क्रम लिखो 10 , 100 , 50 , 70 

solution : 10 , 50 , 70 , 100 

ASCENDING Order लिखने का तरीका 

Ascending order या तो simply आप comma ( ,) लगा कर लिख सकते हैं । 
या आप Numbers के बीच में Less then ( < ) का चिन्ह ( Sign ) लगाएं ।
For Example अगर मुझे 6,5,9,11 को Ascending order में लिखना होगा । 
तो इसे में दो तरीके से लिख सकता हूं । 
या 5,6,9,11 या 5<6<9<11 

Also Read 

I Hope आपको Ascending order meaning in Hindi Post पसंद आयी होगी । यदि हां तो Share कर दें ।
Comment करके बताना ना भूले ।
इसके आलावा आप Descending order के बारे में भी जरुर Read करे क्यूंकि Descending order, Asscending Order के बिलकुल Opposite होते हैं । अब इस पोस्ट के माध्यम से आपको Ascending order यानी आरोही क्रम के विषय में तो सम्पूर्ण जानकारी हो ही गई हैं तो यदि आप अभी तुरंत ही अपना Descending order का Concept भी Clear कर लेंगे तो आपको इन दोनो Terms को याद करने में ज्यादा मुसीबत नहीं आएंगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top