वर्ग का क्षेत्रफल
नमस्कार दोस्तों | आज के पोस्ट के माध्यम से हम जानेगे कि वर्ग का क्षेत्रफल क्या होता हैं ( what is the area of square in Hindi ) और कैसे निकाला जाता है ।
वर्ग एक ऐसी आकृति को कहा जाता है जिसकी चार भुजाएं होती है तथा सभी भुजाएं बराबर होती है एवं सभी कोणों का माप 90 डिग्री होता है ।
![]()  | 
| Area of Square in Hindi | 
वर्ग का क्षेत्रफल क्या होता है
वर्ग का क्षेत्रफल भुजा × भुजा होता है । उदाहरण के लिए यदि किसी वर्ग के भुजा का माप 10 सेंटीमीटर है । तो उसके क्षेत्रफल निकालने के लिए हम 10 को 10 से गुणा  करेंगे
10 × 10 = 100 cm 2
और उसका उत्तर 100 आ जाएगा ।
ध्यान रखने योग्य बातें |
- किसी भी आकृति के क्षेत्रफल निकालने के बाद उसके पश्चात Square unit लगाया जाता है ।
 - वर्ग की सभी भुजाओं का माप बराबर होता है ।
 - वर्ग की आमने सामने वाली भुजाएं समानांतर ( parallel ) होती हैं ।
 
Watch Video
#1 एक वर्ग की भुजा 7 सेंटीमीटर है उसका परिमाप ज्ञात कीजिए ?
उत्तर - वर्ग की भुजा =7cm
वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा × भुजा
=7×7
= 49 CM 
तो दोस्तों मुझे लगता है कि अब आपको समझ आ गया होगा की एक वर्ग का क्षेत्रफल कैसे ज्ञात किया जाता है ?  
पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर कर दें और कमेंट करके जरूर बताएं
