How to Multiply Fraction ( भिन्न का गुणा कैसे करे )

Rajat Thakur
0

How to Multiply fractions in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज के पोस्ट मे हम जानेगे की भिन्न का गुणा कैसे करे ( How to Multiply Fractions in Hindi ) Step by Step समझेंगे , बहुत ही आसान CONCEPT हैं भस आपको थोड़े से ध्यान देने की आवश्यकता हैं तो चलिये शुरु करते हैं ।

How to Multiply a Fraction By a Fraction in Hindi ?

तो सबसे पहले सीखते हें की एक भिन्न का दुसरे भिन्न से कैसे गुणा करे ?
भिन्न का भिन्न से गुणा करने के लिये आप निचे दिये हुए Steps को Follow करे ।
  • सबसे पहले उपर वाले अन्को का गुणा करे । जिसे हम अंश ( Numerator ) भी कहते हैं ।
  • अब निचे दिये हुए अंको का गुणा करे । जिसे हर ( Denominator ) कहते हैं ।
  • अब अंश को उपर एवं हर को निचे लिख दें । यदि आप भिन्न को और सरल कर सकते हैं तो आप सरल भी कर सकते हैं । 
चलिये अब इसको एक Example के माध्यम से समझते हैं ।
fraction-multiplication-in-hindi
Multiplying Fractions

तो उपर दिये हुए उदहारण मे हम सबसे पहले step 1 को  Follow करेंगे यानी अंश का अन्श से गुणा ।
2 ×1 = 2 
तो हमे अंशो क गुणा करने पर 2 मिला ।
अब हम Step 2 की और चलते हैं । यानी हर का हर से गुणा ।
7 ×3 = 21 
तो हर का हर से गुणा करने पर हमे 21 मिला । अब हम step number 3 को follow करेंगे यानी अंश के जगह अंश तथा हर के जगह हर लिख देंगे ।
multiplying-fraction-in-Hindi


तथा उपर दिये हुए Example को solve करने के पश्चात हमारे पास 2/21 उत्तर आ जायेंगा ।

तो ये तो हो गया तब अगर आपको एक भिन्न का गुणा अन्य भिन्न से करना हो । तो चलिए अब सीखते हैं एक भिन्न का गुणा एक पूर्णांक से कैसे करें ( How to Multiply a Fraction By a Whole Number )

How to Multiply a Fraction By a Whole Number in Hindi

एक भिन्न को पूर्णांक से गुणा करने के लिए नीचे दिए हुए steps को follow करें
  1. सबसे पहले अंश का गुणा पूर्णांक के साथ कर ले ।
  2. जो गुनाह करके प्राप्त हो उसके नीचे हर को लिख दे ।
चलिये इसको एक उदाहरण सेेे समझते हैं
ow to Multiply a Fraction By a Whole Number
how to Multiply a Fraction By a Whole Number
उपर दिए गए उदाहरण में हमें 2 को 3 / 7 से गुणा करना हैं ।
तो step 1  के अनुसार हम 2 को 3 से गुणा कर देंगे जिसका उत्तर हमे 6 मिलेंगा ।
अब step 2 के अनुसार 6 के upon मे 7 लिख देंगे । और उपर दिये हुए प्रश्न का उत्तर 6/7  आ जायेंगा ।
अधिक जानकारी के लिये आप निचे दी हुई Video भी देख सकते हैं ।


Conclusion 

तो दोस्तो I hope की आपको Fraction multiplication समझ आ गया होंगा । यदि हाँ तो share कर दें और comment कर के जरुर बताये । धन्यवाद 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top