How to Multiply fractions in Hindi
नमस्कार दोस्तो आज के पोस्ट मे हम जानेगे की भिन्न का गुणा कैसे करे ( How to Multiply Fractions in Hindi ) Step by Step समझेंगे , बहुत ही आसान CONCEPT हैं भस आपको थोड़े से ध्यान देने की आवश्यकता हैं तो चलिये शुरु करते हैं ।
How to Multiply a Fraction By a Fraction in Hindi ?
तो सबसे पहले सीखते हें की एक भिन्न का दुसरे भिन्न से कैसे गुणा करे ?
भिन्न का भिन्न से गुणा करने के लिये आप निचे दिये हुए Steps को Follow करे ।
- सबसे पहले उपर वाले अन्को का गुणा करे । जिसे हम अंश ( Numerator ) भी कहते हैं ।
- अब निचे दिये हुए अंको का गुणा करे । जिसे हर ( Denominator ) कहते हैं ।
- अब अंश को उपर एवं हर को निचे लिख दें । यदि आप भिन्न को और सरल कर सकते हैं तो आप सरल भी कर सकते हैं ।
Multiplying Fractions |
तो उपर दिये हुए उदहारण मे हम सबसे पहले step 1 को Follow करेंगे यानी अंश का अन्श से गुणा ।
2 ×1 = 2
तो हमे अंशो क गुणा करने पर 2 मिला ।
अब हम Step 2 की और चलते हैं । यानी हर का हर से गुणा ।
7 ×3 = 21
तो हर का हर से गुणा करने पर हमे 21 मिला । अब हम step number 3 को follow करेंगे यानी अंश के जगह अंश तथा हर के जगह हर लिख देंगे ।
तथा उपर दिये हुए Example को solve करने के पश्चात हमारे पास 2/21 उत्तर आ जायेंगा ।
तो ये तो हो गया तब अगर आपको एक भिन्न का गुणा अन्य भिन्न से करना हो । तो चलिए अब सीखते हैं एक भिन्न का गुणा एक पूर्णांक से कैसे करें ( How to Multiply a Fraction By a Whole Number )
How to Multiply a Fraction By a Whole Number in Hindi
एक भिन्न को पूर्णांक से गुणा करने के लिए नीचे दिए हुए steps को follow करें
- सबसे पहले अंश का गुणा पूर्णांक के साथ कर ले ।
- जो गुनाह करके प्राप्त हो उसके नीचे हर को लिख दे ।
how to Multiply a Fraction By a Whole Number |
उपर दिए गए उदाहरण में हमें 2 को 3 / 7 से गुणा करना हैं ।
तो step 1 के अनुसार हम 2 को 3 से गुणा कर देंगे जिसका उत्तर हमे 6 मिलेंगा ।
अब step 2 के अनुसार 6 के upon मे 7 लिख देंगे । और उपर दिये हुए प्रश्न का उत्तर 6/7 आ जायेंगा ।
अधिक जानकारी के लिये आप निचे दी हुई Video भी देख सकते हैं ।
Conclusion
तो दोस्तो I hope की आपको Fraction multiplication समझ आ गया होंगा । यदि हाँ तो share कर दें और comment कर के जरुर बताये । धन्यवाद