What is Numerator in maths in Hindi
गणित में Numerator क्या होता है ? numerator Meaning in Hindi post के माध्यम से हम जानेंगे की Numerator किसे कहते हैं तथा किसी भी Fraction का numerator कैसे पहचाने ?
तो चलिए शुरू करते हैं ।
Maths में Numerator क्या होता हैं ?
Numerator भिन्न ( Fraction) के उस अंक को कहा जाता है जो line से उपर लिखा जाता है ।
उदाहरण के लिए ¾ एक Fraction हैं जिसमें 3 numerator हैं और 4 denomirator हैं ।
ऐसा जरूरी नहीं है कि Numerator हमेशा denomirator से छोटा हो । ऐसी Fraction जिनमें Numerator बढ़ा हो उन्हें improper fraction कहा जाता है । तथा जिनमें numerator छोटा हो उन्हें proper Fraction कहा जाता है ।
हालांकि इस विषय में हम Types of fraction के माध्यम से जानेंगे ।
Example of Numerator
- ⅛ में 1 Numerator हैं ।
- ⅞ में 7 numerator हैं ।
- ⅔ में 2 numerator हैं ।
Conclusion
आज के पोस्ट meaning of Numerator के माध्यम से हमने जाना कि Numerator का हिंदी में क्या मतलब होता है । पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट box में जरूर बताएं ।
और हां दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ।