Himachal के गठन के समय हिमाचल में कितने जिले थे
नमस्कार दोस्तो आज के पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की जब 1948 में हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ तो हिमाचल में कितने जिले थे ? उनके क्या नाम थे तो चलिए शुरू करते हैं ।
दोस्तो हिमाचल का गठन 15 अप्रैल 1948 को हुआ था । उस समय इसमें 30 रियासत को मिलाया गया था । जिन 30 रियासत में से 4 पंजाब की पहाड़ी रियासत थी तथा बाकी 26 शिमला हिल स्टेटस की रियासते थी ।
जब हिमाचल का जन्म हुआ तो इसमें 4 जिले थे जिनके नाम इस प्रकार से हैं ।
- सिरमौर
- माहासू
- चंबा
- मंडी
इस टॉपिक से पेपर में पूछे गए प्रश्न ।
हिमाचल के गठन के समय प्रदेश में कितने जिले थे
उत्तर - चार
हिमाचल का गठन कब हुआ ?
उत्तर - 1948 में ।
हिमाचल के गठन के समय कौन सा जिला 2 रियासत को मिला कर बना था ?
उत्तर - मंडी
हिमाचल प्रदेश के गठन के समय हिमाचल का सबसे बड़ा जिला कौन सा था ?
उत्तर - माहसू ।
I Hope आपको हमारी आज कि पोस्ट पसंद आयी होगी । यदि हां तो शेयर जरुर करें ।