हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? HP GK in Hindi

Rajat Thakur
0

Who was the First Chief Minister of Himachal Pradesh

नमस्कार दोस्तो आज के पोस्ट में हम जानेंगे की हिमाचल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? और ना सिर्फ इसका उत्तर जानेगे बल्कि यह भी जानेगे की वह कितने समय तक मुख्यमंत्री रहे ?
कितने बार बने ? तथा कब - कब बने ।
तो चलिए शुरू करते हैं ।
First-CM-OF-himachal-pradesh


हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?

15 अप्रैल 1948 को 30 रियासतों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश का निर्माण किया गया था । इन 30 रियासतो में से 26 शिमला हिल स्टेट की रियासते थी तथा 4 पंजाब की पहाड़ी रियासते थी ।
लेकिन जिस समय हिमाचल प्रदेश बना था उस समय इसे मुख्य आयुक्त क्षेत्र बनाया गया । 
मुख्य आयुक्त क्षेत्र मतलब हिमाचल का उस समय कोई मुख्यमंत्री नहीं था उस समय प्रदेश का मुख्यायुक्त बनाया जाता है ।
इसलिए N.C मेहता को प्रदेश का प्रथम मख्यायुक्त बनाया गया था । 
हालांकि आप इस बारे में Detailed जानकारी । हिमाचल प्रदेश History page पर पढ़ सकते हैं ।
लेकिन अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं हिमाचल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री के बारे में ।
1951 में हिमाचल प्रदेश ग श्रेणी का राज्य बना । 1952 में हिमाचल प्रदेश में 36 विधानसभा सीटों के लिए Election लड़ा गया ।
उन चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिली थी और 24 मार्च 1952 को Dr. यशवंत सिंह परमार को हिमाचल का प्रथम मुख्यमंत्री बनाया गया
Dr यशवंत सिंह परमार 4 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे । 
  • 1952 से 1956 तक
  • 1963 से 1967 तक
  • 1967 से 1972 तक
  • 1972 से 1977 तक
वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री बने ।  जो कि अभी  तक  हिमाचल के सबसे ज्यादा बार बनने वाले मुख्यमंत्री हैं । वीरभद्र सिंह भी Congress party से सम्बन्ध रखते थे ।
वर्तमान में हि.प्र. के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर हैं । वह भारतीय जनता पार्टी से सम्बन्धित हैं ।
यशवंत सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में न्यायधीश के पद पर भी कार्य किया था

 Conclusion

तो दोस्तो आज हमने जाना कि हिमाचल के प्रथम मुख्यमंत्री के बारे में । 
जो कि Himachal history gk in Hindi series का एक भाग है ।
पढ़ने के लिए धन्यवाद ।
Visit : - HP GK in Hindi 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top