Successor of Greatest 5 Digit Number
Hello Students आज के पोस्ट में हम जानेगे की 5 Digit के सबसे बड़े नंबर का successor क्या होगा । यानी आज के पोस्ट के माध्यम से आपको Write the Successor of Greatest 5 Digit Number का Answer मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं ।
Successor क्या होता है ?
किसी भी Number का Successor वह नंबर होता है जो उस नंबर पर एक जोड़ने के बाद आएं ।
उदाहरण के लिए 99 का Successor ( 99 + 1 ) यानी 100 होगा ।
वहीं अगर 100 के Successor की बात की जाएं तो ( 100 + 1 = 101 ) 101 होगा क्योंकि हमें 101 , 100 में एक जोड़ने से प्राप्त होता है ।
Write down the Successor of Greatest 5 Digit Number
तो जैसा की हम सब जानते हैं कि 5 Digit का सबसे बड़ा Number होता है 99999 ।
इसलिए इसका Successor होगा 99999 + 1 = 100000
Conclusion
तो स्टूडेंट्स अब आप समझ गए होंगे कि 99999 पांच डिजिट का सबसे बड़ा नंबर हैं जिसका Successor 100000 होता है ।
धन्यवाद