10 lines on Cricket in Hindi

Rajat Thakur
0

10 lines on Cricket in Hindi 

Hello Students , आज  के पोस्ट 10 lines essay on Cricket in hindi के माध्यम से हम क्रिकेट के बारे में 10 lines का Essay देखेंगे । जो बहुत ही सरल हो । जिसे कोई भी बच्चा चाहे वह कक्षा 1 में ही क्यों न पढ़ रहा हो आसानी से याद कर सके तो चलिए शुरू करते हैं ।
Cricket-essay-in-hindi


10 lines essay on Cricket in Hindi 

  1. क्रिकेट भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में एक बहुत ही प्रसिद्ध खेल हैं ।
  2. इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं ।
  3. क्रिकेट का खेल दो टीम के बीच में खेला जाता हैं तथा प्रत्येक टीम में ग्यारह - ग्यारह खिलाड़ी होते हैं ।
  4. क्रिकेट का खेल गेंद तथा बले कि मदद से खेला जाता है ।
  5. क्रिकेट मैच में एक ओवर में एक गेंदबाज को 6 गेंदे फेंकनी होती हैं ।
  6. क्रिकेट तीन तरीको से खेला जाता है - टेस्ट , टी-20 तथा ओ डी आई
  7. क्रिकेट की शुरुवात 16वी सदी में इंग्लैंड से हुई । तथा उसके पश्चात इसकी लोकप्रियता विश्व भर में बड़ती ही गई ।
  8. क्रिकेट का मैदान काफी बड़ा तथा गोलाकार होता है ।
  9. जो टीम क्रिकेट मैच में अधिक रन बनाए उस विजेता घोषित किया जाता है ।
  10. विजेता टीम को मैच के अंत में पुरस्कार दिया जाता हैं । जिसमें की ट्रॉफी तथा कुछ धनराशि शामिल होती है ।

Conclusion

I hope आपको हमारी आज कि पोस्ट पसंद आयी होंगी । यदि हां तो एक शेयर कर दें । तथा कॉमेंट box मे Comment करके जरूर बताएं । धन्यवाद
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top