What is The SI unit Of Speed in Hindi
नमस्कार दोस्तो आज के पोस्ट में हम जानेंगे की speed का SI unit क्या है ? ( What is the SI unit of Speed in Hindi )
लेकिन इस से पहले हम Speed की SI unit जाने हम ये जान लेते हैं की Speed क्या होता है ?
Speed क्या होता है ?
Speed होता है दूरी / समय यानी कोई व्यक्ति या वस्तु कितने समय में कितनी दूरी तय करेगा उसे speed कहते हैं ।
Speed की SI unit क्या है ।
जैसा कि हम जानते हैं कि दूरी ( Distance ) की SI unit Meter ( m ) होता है । तथा time की SI unit Second ( s) होती हैं ।
तो हमे पता हैं ।
गति = दूरी / समय
= m/s
इसलिए speed की SI unit m/s होती हैं ।
Related
- SI unit of Velocity
- SI unit of Displacenent
Conclusion
तो दोस्तो अब आपको Speed की SI UNIT क्या होती हैं पता चल गया होगा पढ़ने के लिए धन्यवाद