Direction Name in Hindi | East West North South in Hindi

Rajat Thakur
0

EAST West North and South in Hindi 

Hello Friends , पिछले पोस्ट में हमने 1 to 100 counting in Hindi देखी थी । आज की पोस्ट East West North and South in Hindi post के माध्यम से हम दिशाओं के नाम हिन्दी में जानेंगे । 
East-west-north-south-in-Hindi


और साथ में यह भी जानेगे की दिशाओं का पता कैसे लगाएं । तो चलिए ज्यादा समय ना गवाते हुए आज की पोस्ट East West North and South in Hindi  शुरू करते हैं । 

Direction Name in Hindi

दिशाएं चारो होती है चारो दिशाओं के नाम उस प्रकार है। 
  • East मतलब पूरब
  • West मतलब पश्चिम 
  • North मतलब उत्तर 
  • South मतलब दक्षिण 
इस प्रकार चार Direction के  नाम हैं ।
इसके अलावा East तथा North के बीच के दिशा को North- East ( उत्तर - पूरब ) , South और East के बीच के दिशा को South-East ( दक्षिण- पूरब) , North तथा West की बीच की दिशा को North-West ( उत्तर- पश्चिम) तथा West और south के बीच की दिशा को south-west ( दक्षिण- पश्चिम ) कहते हैं ।
अब मै आपको यह समझाने का प्रयत्न करता हूं की दिशाओं का पता कैसे लगाएं ?,€
क्यू

Direction का पता कैसे लगाएं ?

Direction का पता लगाने के लिए  स्टेप्स follow करे ।
  • सबसे पहले उस दिशा की और मुंह कर के खड़े हो जाएं जिस दिशा से सूरज ( Sun 🌞 ) उदय होता है । अब को दिशा आपके मुंहr  के and see हैं वह East ( पूर्व ) हैं ।
  • जो दिशा आपके पीठ के पीछे हैं वह पश्चिम हैं ।
  • आपके बाएं तरफ ( Left side ) North ( दक्षिण ) हैं ।
  • तथा दाएं ( Right Side ) वह दिशा South ( उत्तर ) हैं 

Left and Right meaning in Hindi 

  • Left मतलब बाएं ।
  • Right मतलब दाएं ।

Conclusion |

आज के पोस्ट में हमने जाना कि दिशाएं चार होती हैं । और चारो दिशाओं के नाम पूरब , पश्चिम , उत्तर तथा दक्षिण हैं ।
यदि आपको हमारी आज कि पोस्ट Direction Name in Hindi - East West North South in Hindi post पसंद आयी हो तो comment करके बतााएं ।
और हां दोस्तों share करना ना भूले । 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top