What is the Area of circle in Hindi - वृत का क्षेत्रफल

Rajat Thakur
1 minute read
0

Area of Circle in Hindi

नमस्कार दोस्तो । आज के post के माध्यम से हम जानेंगे की वृत का क्षेत्रफल क्या होता हैं तथा कैसे निकाले ?
इसके अलावा हम कुछ प्रश्न भी Solve करेंगे जिससे कि आप वृत का क्षेत्रफल कैसे निकाला  जाता है और अच्छे से समझ सके ।
वृत एक ऐसे आकृति को कहा जाता है जो बहुत से बिंदु ( points ) से बना हो तथा Center से सभी बिंदु की दूरी बराबर हो ।
तो चलिए शुरू करते हैं आज की पोस्ट What is the Area of circle in Hindi

वृत का क्षेत्रफल क्या होता हैं - Formula

वृत के क्षेत्रफल निकालने का formula πrहोता है ।  यहां पर π एक constant होता है ।  यानि इसकी Value Fix होती हैं ।
Generally हम π की value 22/7 लेते हैं । हलांकी अगर दिया हुआ हो तो हम π की value 3.14 भी लेते हैं ।
R circle की Radius (त्रिज्या) होती हैं । 
Circle  Ka area


चलिए अब कुछ उदाहरण के मदद से इसको समझते हैं ।

Find the area of Circle Whose Radius is 7 Cm .

Given That , Radius Of Circle = 9cm 
Area of Circle =πr2
= 22/7×(7)2
=22cm2
Note : Area निकालने के बाद हमेशा Square Unit लगाया जाता है ।
ALSO READ 

वृत का क्षेत्रफल ज्ञात  किजिये जिसकी त्रिज्या 3 cm है .

वृत कि त्रिज्या = ३ cm
वृत के क्षेत्रफल का सूत्र =πr2
=22/7×(3)2
= 198/7
= 28.27 cm²

Conclusion 

I hope की आपको What is The Area of Circle in Hindi Post पसंद आयी होगी । यदि हा तो कमेंट करके बताएं ।
शेयर करना ना भूले । धन्यवाद ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top