पेड़ का पर्यायवाची शब्द
पेड़ पौधो का हमारे जीवन में बहुत ही अधिक महत्व हैं । आज के पोस्ट पेड़ का पर्यायवाची शब्द के माध्यम से हम पेड़ के सभी पर्यायवाची शब्द की सूची देखेंगे कि पेड़ के पर्यायवाची शब्द क्या होते हैं ? तो चलिए आज की पोस्ट शुरू करते हैं ।
पेड़ के पर्यायवाची शब्दो की सूची
निम्नलिखित शब्द पेड़ के पर्यायवाची हैं ।
- तरु
- वृक्ष
- रुक्ष
- पादप
- द्रुम
तो यह दोनो ही वाक्य ठीक हैं क्योंकि वृक्ष पेड़ का पर्यायवाची शब्द हैं । मतलब हम पेड़ की जगह वृक्ष शब्द का उपयोग कर सकते हैं ।
वहीं अगर किसी ने वृक्ष की जगह तरु भी लिखा होता तब भी इस वाक्य का अर्थ नही बदलता ।
Conclusion - ped ke paryayvachi शब्द
दोस्तो इस से पहले हम आंख और सूर्य के पर्यायवाची शब्द के बारे में पढ़ चुके हैं । ठीक उसी प्रकार आज हमने वृक्ष के पर्यायवाची शब्द के बारे में जाना ।
मुझे उम्मीद हैं की आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई होंगी । यदि आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं ।
मुझ से जितने जल्दी हो सकेगा में उन प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करूंगा । धन्यवाद ।