What is the Difference Between Foot and Feet in Hindi
Foot और feet में क्या अंतर हैं पोस्ट के माध्यम से आपको Foot और feet में अंतर के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेंगी ।
आज के पोस्ट में हम जानेंगे की Foot और Feet मे क्या अंतर हैं तों चलिए शुरू करते हैं आज की पोस्ट What is The difference between foot and Feet in Hindi
Foot और feet में क्या अंतर हैं
Foot का हिंदी में अर्थ होता हैं पांव या पैर । यह टांग का नीचे वाला हिस्सा होता हैं जिसे चरण भी कहते हैं ।
वहीं अगर पांव एक से अधिक हो तो उसे Feet कहा जाता हैं । यानि foot एकवचन हैं वहीं feet Foot का बहुवचन हैं ।
चलिए इसको कुछ उदाहरण के मदद से समझते हैं ।
- He lost his one foot during the war ( Singular )
- We Have Two Feet ( Plural )
दोस्तो जैसा की नाम से ही पता चल रहा हैं यदि इकाई Singular ( एकवचन ) हो तो फुट का प्रयोग किया जाता हैं । वहीं अगर लंबाई एक फुट से अधिक हो अतार्थ बहुवचन हो तो हम feet शब्द का उपयोग करेंगे । जैसे
- 50 फीट गहरी खाई
- 6 फीट चार इंच लंबा लड़का
- 44 फीट लंबा पहाड़
- एक foot लकड़ी का टुकड़ा
फुट और फीट में अंतर
तो दोस्तो मुझे उम्मीद हैं की आपको feet तथा foot में difference समझ आ गया होंगा । पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर कर दें । Comment box में अपने सवाल तथा सुझाव जरूर लिखे ।