What is Whole Number in Hindi ?

Rajat Thakur
0

What is Whole Number in Hindi

Hello friends आज के पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की Maths में Whole Number क्या होते हैं ? पूरा Concept बिल्कुल detail में समझेंगे तो चलिए शुरू करते हैं ।

Whole Number क्या होते है ?

Whole number को हिंदी में पूर्णांक कहते हैं । Whole Number उन Integers को कहा जाता है । जो कि 0 के बराबर या शून्य से बड़े हो । 
उदहारण के लिए 0 , 1,2,3..
Whole Number के definition के अनुसार 
  • Zero तथा zero से बड़ी सभी positive संख्या whole number में गिनी जाती है ।
  • Whole Number कभी भी Negative नहीं होते है ।

सबसे छोटा Whole Number कौन सा है ?

0 सबसे छोटा पूर्णांक ( Whole Number ) हैं । क्यूंकि Whole Numbers सदैव शून्य से शुरू होते हैं ।

Whole Number और natural Number में क्या difference है ?

जैसा कि हम What is Natural Number in Hindi post के माध्यम से पहले ही जान चुके है कि natural number शून्य से बड़े होते हैं ।
लेकिन Whole number यानि आज की पोस्ट में हमने देखा कि whole number शून्य के बराबर भी होते हैं ।
इसलिए Natural तथा whole Number में यह अंतर है कि Whole Number में 0 include होता है । जबकि natural number की case में ऐसा नहीं होता है ।

Conclusion 

आज की पोस्ट के माध्यम से हमने देखा कि Whole number क्या होते हैं ? , Whole number के Examples , तथा सबसे छोटा Whole Number , Post अच्छी लगी हो तो share कर दें । comment करके बताना ना भूले । धन्यवाद
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top