10 lines About Cow in Hindi
Hello student । आज के पोस्ट में हम गाय के बारे में 10 लाइने देखेंगे । जो कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के लिए काम आएंगी । तो चलिए शुरू करते हैं 10 lines Essay on Cow
10 lines About Cow in Hindi for class 1 to 5
- गाय एक पालतू पशु हैं ।
- ज्यादातर गाय का रंग भूरा , काला या सफेद होता है ।
- गाय हमें दूध देती हैं ।
- गाय का दूध बच्चो , बड़ों तथा बुड्ढों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है ।
- गाय के दूध में प्रोटीन पाया जाता है ।
- हिन्दू धर्म में गाय को पूजा जाता है ।
- गाय की चार टांगे तथा 2 कान होते हैं ।
- गाय की एक लंबी पूंछ होती हैं । जिससे ये मच्छर तथा मक्खियों से अपनी रक्षा करती हैं ।
- गाय घास खाती हैं ।
- भारत के लोग गाय को माता कह कर पुकारते हैं ।
10 lines essay on cow in hindi for class 6 to 10
- गाय एक शाकाहारी पशु हैं । जिसकी दुनिया भर में एक हजार से अधिक प्रजातियां पाई जाती है ।
- गाय का शरीर विशाल होता है । जिसका रंग काला , सफेद , भूरा या लाल होता है ।
- गाय के चार थन , चार टांगे तथा 2 सींग होते हैं ।
- सींग गाय को दूसरे हिंसक जानवरो से लड़ने तथा स्वयं की रक्षा करने के काम आते हैं ।
- गाय के गोबर से खाद बनती हैं । जिससे किसानों को अच्छी पैदावार करने में मदद मिलती हैं ।
- गाय के गोबर से उपले बनाए जाते है ।
- हिन्दू धर्म के लोग गाय को माता मानते हैं । तथा उसकी पूजा करते हैं ।
- एक स्वस्थ गाय की उम्र लगभग 25 वर्ष होती हैं ।
- गाय का दूध न सिर्फ पीने के काम आता हैं । बल्कि उस से अनेक उत्पाद जैसे घी , मक्खन इयादी बनाए जाते हैं ।
- गाय को ताज़ी तथा हरी घास खाना बहुत पसंद होता है ।
Conclusion - गाय पर निबंध
तो दोस्तो ये थी हमारी आज कि पोस्ट जिसके माध्यम से हमने गाय के बारे में 10 line का निबन्ध देखा ।आशा करता हूं आपको पसंद आया होगा । पढ़ने के लिए धन्यवाद ।