10 lines About Cow in Hindi -गाय पर निबंध

Rajat Thakur
0

 10 lines About Cow in Hindi

Hello student । आज के पोस्ट में हम गाय के बारे में 10 लाइने देखेंगे । जो कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के लिए काम आएंगी । तो चलिए शुरू करते हैं 10 lines Essay on Cow
10-lines-about-cow-in-hindi


10 lines About Cow in Hindi for class 1 to 5

  1. गाय एक पालतू पशु हैं ।
  2. ज्यादातर गाय का रंग भूरा , काला या सफेद होता है ।
  3. गाय हमें दूध देती हैं ।
  4. गाय का दूध बच्चो , बड़ों तथा  बुड्ढों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है ।
  5. गाय के दूध में प्रोटीन पाया जाता है । 
  6. हिन्दू धर्म में गाय को पूजा जाता है ।
  7. गाय की चार टांगे तथा 2 कान होते हैं ।
  8. गाय की एक लंबी पूंछ होती हैं । जिससे ये मच्छर तथा मक्खियों से अपनी रक्षा करती हैं ।
  9. गाय घास खाती हैं ।
  10. भारत के लोग गाय को माता कह कर पुकारते हैं ।

10 lines essay on cow in hindi for class 6 to 10

  • गाय एक  शाकाहारी पशु हैं । जिसकी दुनिया भर में एक हजार से अधिक प्रजातियां पाई जाती है ।
  • गाय का शरीर विशाल होता है । जिसका रंग काला , सफेद , भूरा या लाल होता है ।
  • गाय के चार थन , चार टांगे तथा 2 सींग होते हैं । 
  • सींग गाय को दूसरे हिंसक जानवरो से लड़ने तथा स्वयं की रक्षा करने के काम आते हैं ।
  • गाय के गोबर से खाद बनती हैं । जिससे किसानों को अच्छी पैदावार करने में मदद मिलती हैं ।
  • गाय के गोबर से उपले बनाए जाते है । 
  • हिन्दू धर्म के लोग गाय को माता मानते हैं । तथा उसकी पूजा करते हैं ।
  • एक स्वस्थ गाय की उम्र लगभग 25 वर्ष होती हैं ।
  • गाय का दूध न सिर्फ पीने के काम आता हैं । बल्कि उस से अनेक उत्पाद जैसे घी , मक्खन इयादी बनाए जाते हैं ।
  • गाय को ताज़ी तथा हरी घास खाना बहुत पसंद होता है ।

Conclusion - गाय पर निबंध 

तो दोस्तो ये थी हमारी आज कि पोस्ट जिसके माध्यम से हमने गाय के बारे में 10 line का निबन्ध देखा ।
आशा करता हूं आपको पसंद आया होगा । पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top